बंगाणा, जोगिंद्र देव आर्य:- उपमंडल बंगाणा के धतोल पंचायत के माता जमासनी मंदिर के पास 53 लाख की लागत से बन रहे मैरिज पैलेस और खेल मैदान का विधायक विवेक शर्मा ने निरीक्षण किया। निर्माणाधीन मैरिज पैलेस की खस्ता हालत और ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल देखकर विधायक ने एसडीएम बंगाणा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित करने का आदेश दिया। विधायक विवेक शर्मा ने संज्ञान लेते हुए कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस मामले की गहनता से जांच की जाए और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब की जाए। साथ ही, ठेकेदार को दी जाने वाली धनराशि पर भी रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।
विधायक ने कहा कि सामुदायिक भवन जैसे महत्वपूर्ण विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस भवन के निर्माण का उद्देश्य क्षेत्र की जनता के कल्याण के लिए है, और इसे सही तरीके से लागू किया जाएगा। जांच कमेटी में एसडीएम बंगाणा सोनू गोयल, निर्माण कार्यों के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे। कमेटी भवन के निर्माण कार्यों, सामग्री की गुणवत्ता, वित्तीय लेन-देन और निर्धारित मानकों के पालन की जांच करेगी। जांच रिपोर्ट के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यह मैरिज पैलेस 16 सितंबर 2023 को तत्काल विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो द्वारा शिलान्यास किया गया था, और एक वर्ष के भीतर इसे जनता को समर्पित करने के आदेश दिए गए थे।
अब जांच कमेटी यह भी जांचेगी कि ठेकेदार द्वारा निर्धारित टेंडर प्रक्रियाओं का पालन किया गया है या नहीं, और निर्माण कार्य की प्रगति पर भी नजर डालेगी। विधायक विवेक शर्मा ने इस मौके पर कहा कि क्षेत्रीय विकास कार्यों में कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता के हितों को सर्वोपरि रखा जाएगा।