बंगाणा , जोगिंद्र देव आर्य:- बंगाणा के जसाना स्कूल के मुख्याध्यापक राजेंद्र जंबाल ने अपनी निजी आय से स्कूल के 54 छात्रों को एक जैसे ब्लेजर पहनाकर ठंड से बचाने का कार्य किया। यह कदम उन्होंने तब उठाया जब उन्होंने देखा कि बच्चे भीषण ठंड में स्वेटर पहनकर स्कूल आ रहे थे। राजेंद्र जंबाल ने बच्चों की स्थिति देखकर उन सभी को एक जैसे ब्लेजर दिए, जिससे उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई।
राजेंद्र जंबाल, जो 22 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैं और 17 वर्षों तक भारतीय सेना में भी सेवा दे चुके हैं, समाजसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हमेशा गरीब और जरूरतमंद परिवारों की मदद की है। कोविड के समय में भी उन्होंने स्कूल के छात्रों को मुफ्त शिक्षा और अन्य सुविधाएं प्रदान की थीं।जब एक व्यक्ति ने स्कूल में बच्चों के साथ फोटो ली और मीडिया को भेजा, तो यह कार्य सार्वजनिक हुआ। हालांकि, राजेंद्र जंबाल ने इस पर ज्यादा बात करने से इंकार करते हुए कहा, “ईश्वर से बड़ा कोई नहीं है, और जो ईश्वर की इच्छा में होता है वही इंसान कहलाता है।”