उक्त मामले में 28 अगस्त को अदालत में होगी सुनवाई
बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:– उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत सरोह के गांव डरोह में खुले शराब के ठेके का विरोध कर रही महिलाओं व लोगों के साथ मंगलवार देर रात कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने मुलाकात की। उक्त महिलाओं एवं स्थानीय लोगों का कहना है कि हर हाल में यहां से शराब का ठेका बंद होना चाहिए।
बताते चलें कि बीते अढ़ाई माह से लगातार उक्त पंचायत की महिलाएं शराब की दुकान को बंद करने का विरोध कर रही हैं। विधायक विवेक शर्मा ने पूरी जानकारी लेने के बाद स्थानीय जनता से कहा कि उक्त स्थल पर शराब का ठेका खोलने की करीब अढ़ाई माह पूर्व परमीशन मिली है उस समय हम विधायक नहीं थे। विवेक शर्मा ने कहा कि 15 जून को पीपलू में शराब का ठेका खोलने की कोशिश शराब ठेकेदार ने की थी लेकिन हमने प्रशासन को आदेश देकर उन्हें बंद करने के लिए भेजा था और पीपलू से शराब के ठेके को बंद करवाया था।
शिकायत मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों को उक्त शराब के ठेके को बंद करवाने के आदेश दिए थे लेकिन उक्त शराब का ठेकेदार इस मामले को लेकर जिला उना के माननीय कोर्ट में मामले को लेकर चला गया है और अब इसकी सुनवाई भी 28 अगस्त को होने जा रही है। विवेक शर्मा ने कहा कि जब कोई मामला माननीय कोर्ट में विचाराधीन होता है। तो उस पर कोई भी सरकार या प्रतिनिधि अपनी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता है। शर्मा ने कहा कि 28 अगस्त को माननीय कोर्ट से क्या आदेश मिलते हैं। उसके बाद ही उक्त मामले में कुछ कहा जा सकता है।
विवेक शर्मा ने कहा कि अगर स्थानीय व्यक्ति कहीं और जगह देने पर विचार करेगा तो उक्त शराब का ठेका दूसरी जगह शिफ्ट करने के आदेश दिलाए जा सकते हैं। उक्त शराब के ठेके को बंद करने के लिए स्थानीय लोगों में रणबीर सिंह,बहादुर सिंह अशोक कुमार,रूप सिंह,संजीव कुमार,कुलदीप,मेहर सिंह ,रत्न चंद,कुलदीप सिंह, रचना, बबीता ,कमला देवी आदि दर्जनों पुरुष एवं महिलाओं ने विधायक विवेक शर्मा से उक्त शराब के ठेके को बंद करवाने की गुहार लगाई । हर हालत में शराब के ठेके को बंद करने या फिर उक्त स्थल से शिफ्ट करने का निवेदन किया है।
कुटलैहड़ में अवैध काम करने वालों के लिए कोई जगह नहीं
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में माहौल को शांति पूर्वक बनाने के लिए अधिकारियों को कड़े आदेश दिए हैं। कुटलैहड़ में माफियों और तनातनी करने वालों के लिए कोई जगह नहीं होगी। जो भी लोग कुटलैहड़ में माहौल को खराब करने का प्रयास करेंगें उन पर कानूनी कार्यवाई होगी।