शाहाबाद न्यूज :-बदलेंगें हरियाणा का हाल अब लायेंगें केजरीवालः आशा पठानियां,चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत, मिल रहा वोटरों का भारी समर्थन। बदलेंगें हरियाणा का हाल अब लायेंगें केजरीवाल, क्योंकि आपने अब तक सभी पार्टियों को मौका दिया, किन्तु सभी पार्टिंयों ने आपकों धोखे के सिवाए कुछ नहीं दिसा और शाहाबाद में नशे का कारोबाल बढता गया जिससे हमारे नौजवान बच्चे नशे की लत का शिकार हो गए। उपरोक्त विचार विधानसभा शाहाबाद से आम आदमी पार्टी की ताकतवर उम्मीदवार मैडम आशा पठानियां ने विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में डोर-टू डोर चुनाव प्रचार करते समय वोटरों को संबोधित करते हुए व्यक्त किया ।
आप प्रत्याशी आशा पठानियां ने कहा कि उनकी पार्टी का नारा है कि एक वोट नशे पर चोट और नशे को खत्म करना है । उनहोंने कहा कि विधानसभा के अंदर आने वाली बाढ को रोकने के लिए पिछले विधायकों ने कोई प्रयास नहीं किया और पिछले साल जब बाढ आई थी तक करोडों रूपए का शाहाबाद हल्के के लोगों को नुकसान उठाना पडा था । इस दौरान स्टेशन माजरी में प्रधान प्रवीण कुमार उर्फ ज्ञानी, शुभम कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी यशपाल, राजेश, बग्गा ,जसबीर, सोनू, समाजसेवी स्टेशन माजरी शाहाबाद के अन्य गण मन व्यक्तियों सहित वहां की मातृशक्ति माता बहने बहन आशा पठानिया का की जीत पक्की की मोहर लगा रही हैं ।
इस दौरान उन्होंने अपनी तूफानी चुनाव प्रचार में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनको भी राजनीति का गहरा अनुभव है और वह पढी लिखी होने के साथ-साथ अपने विधानसभा के लोगों की हर दर्द मुश्किलों को भलि भांति जानती है । एक सवाल के जवाब में आप प्रत्यासी आशा पठानियां ने कहा कि आज जहां कहीं भी शाहाबाद के अंदर चले जाए लगता ही नहीं कि कोई विकास हुआ है और उनका मानना है कि चुनाव जीतने के बाद लोगों की मूल-भूत सुविधाओं को देते-देते उनके पांच साल कब बीत जाएगें इसका पता ही नहीं चलेगा । उन्होंने अपनी बात डंके की चोट पर करते हुए दावा किया कि जिस दिन से शाहाबाद की जनता उनको विधायक बना कर विधानसभा में भेजती है तो वह अपनी पूरी ईमानदारी से वायदा करती हैं कि सरकारी की ओर से शाहाबाद के विकास के लिए जो भी सरकारी ग्रांट मिलेगी , उसे वह शत प्रतिशत हल्के के विकास पर खर्च करके शाहाबाद हल्के को एक खुशहाल जीवन जीने का शहर बनाउंगी और कहीं भी एक पैसे की हेरा-फेरी नहीं होने देंगीं। गौरतलब है कि आप पार्टी प्रत्याशी आशा पठानियां जहां कहीं भी जाती है, वहां वोटरों का भारी सैलाब उमड पडता है और लोग उनके पहुंचने पर खास करके इलाके की महिलाएं गले लगा कर अपने दिलों में बसाती दिखाई देती हैं ।