Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
Homebaddiबद्दी पुलिस का नशे पर तगड़ा प्रहार

बद्दी पुलिस का नशे पर तगड़ा प्रहार

स्वस्तिक गौतम बद्दी 18अगस्त

रविवार को थाना रामशहर के अन्तर्गत गांव सिमणी मे पुलिस टीम द्वारा एक महिला के मकान की शक के अधार पर तलाशी ली गई जिसके मकान से 1.992 कि0ग्रा0 भुक्की ब्रामद करके महिला को गिरफ्तार किया गया । पुलिस जिले बद्दी के लिए यह एक महत्वपूर्ण सफलता है।
एसपी बद्दी इलमा अफरोज आई पी एस ने कहा है कि हम अपने जिले से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिन हमारे दो अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज किये गए , जो पुलिस की सक्रियता और नशे के खिलाफ हमारी मुहिम का प्रमाण है।
एसपी बद्दी ने जनता से अपील की है

कि वे आगे आकर नशे के व्यापारियों के बारे में जानकारी दें और इस घातक व्यापार की चेन को तोड़ने में हमारी मदद करें। नशे से होने वाली पीड़ा और दुःख को समाप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में रविवार को थाना नालागढ के अन्तर्गत गांव ढेरोवाल मैडीकल डिवाईस पार्क लिंक सडक पर पुलिस टीम द्वारा शक के अधार पर कुलदीप कुमार पुत्र देव कुमार निवासी गांव बेरसन डाकाखाना मझौली के समान की तलाशी ली गई जिसके पास से 796 ग्राम भुक्की (चूरा पोस्त) ब्रामद की गई । जिस पर उपरोक्त मामला पंजीकृत कर अगामी अन्वेषण जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!