Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebaddiबद्दी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन

बद्दी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन

बद्दी,स्वस्तिक गौतम :-बद्दी में नहीं रुक रहा है अवैध खनन,भूड़ बैरियर पुल के समीप ही रात को खनन कर नदियों को किया जा रहा है छलनी,खनन माफिया को प्रशासन का अब खौफ नहीं

बीबीएन में अवैध खनन से लोग हुए परेशान   हिम परिवेश पर्यावरण संस्था ने रत्ता खड्ड में अवैध खनन को लेकर एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया जिसमें प्रधान लक्ष्मी सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई जिसमें कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह ने रता खड्ड में चल रही अवैध माइनिंग को लेकर सबको अवगत करवाया। जिसमें कोषाध्यक्ष गुरदयाल सिंह ने कहा कि भूड बैरियर के समीप रत्ता खड्ड में रात के अंधेरे में यहां शरेआम नदी मे अवैध खनन हो रहा है नदी के किनारों और नदी के रस्ते मे इतने बड़े बड़े खड्डे पढ़ गए है लेकिन खनन माफिया को किसी का भी खौफ नहीं है। और उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों मे प्रशासन को लेकर रोश हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन सूचना के बावजूद भी यहां पर खनन माफिया के खिलाफ उचित कार्रवाई करने में पूरी तरह से नाकाम है।

वहीं बात करे बीबीएन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर एसपी बद्दी जहाँ बड़े-बड़े दावे कर रही है लेकिन वह दावे सारे धरातल पर जब जा के देखा जाए तो यह सारी बातें दूध कम पानी ज्यादा है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि अवैध खनन सरेआम हो रहा है। रात के अंधेरे का फायदा उठाता खनन माफिया सारेआम खनन कर रहा है और उसको ढकने के लिए बीएन के सारे कैमरा पर काली पट्टियां लगा दी गई है क्योंकि हाईवे से गुजर रहे टिप पर और ट्रैक्टर कमरों में कैद ही नहीं हो पाते। जहाँ एसपी बद्दी एक तरफ बीबीएन के अलग-अलग इलाकों में जाकर जनता को खनन व नशे के प्रति जागरूक कर रही है वहीं दूसरी और उन्हीं जगहों पर एसपी

के जाने के बाद खनन फिर शुरू हो जाता है और एसपी हर बार यही कहती है कि बद्दी पुलिस खनन माफिया के खिलाफ सकती से काम कर रही है लेकिन वह सकती जनता को देखने को नहीं मिल रही है वहीं एसपी बद्दी से एक तरफ बीबीएन की जनता भी ना खुश दिख रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!