Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeBANGANAबल्ड लाइंस एंड सोशल वेलफेयर समिति ऊना ने छपरोह कलां में लगाया...

बल्ड लाइंस एंड सोशल वेलफेयर समिति ऊना ने छपरोह कलां में लगाया रक्तदान शिविर

बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-बल्ड लाइंस एंड सोशल वेलफेयर समिति ऊना ने छपरोह कलां में लगाया रक्तदान शिविर,

जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा पहुंचे चीफ गेस्ट, 40 बी बार किया रक्तदान,बंगाणा, उपमंडल बंगाणा के छपरोह कलां में बल्ड लाइंस एंड सोशल वेलफेयर समिति उना के सौजन्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में करीब 42 रक्तदानियो ने रक्तदान किया। बही रक्तदान शिविर में जिला उना के जिला पार्षद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा ने मुख्य तिथि शिरकत करके 40 बार रक्तदान भी किया। कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि बल्ड लाइंस समिति ऊना बेहतर कार्य कर रही है। और आज के समय में हर अस्पताल में मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ रही है। और रक्तदान दान से बड़ा कोई दान पुण्य नहीं है। शर्मा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर और चुस्त दरुस्त होता है। कुछ यूबा वर्ग रक्तदान करने से डरते है। लेकिन हकीकत यह है। कि युवा समय में रक्तदान करने से शरीर में खून का और संचार होता है। और शरीर चुस्त दरुसत रहता है। इसलिए हमें रक्तदान करना चाहिए। बही रक्तदान शिविर में रक्तदानियों को समिति द्वारा फल भी वितरण किए। और प्रमाणपत्र भी मुख्य तिथि कृष्ण पाल शर्मा के कर कमलों द्वारा दिलाए गए। इस मौके पर समिति के स्टाफवीमें डा सुरभी, सुनीता, नीलम, चंचल मौजूद रहे। बही रक्तदान करने बालों में कृष्ण पाल शर्मा, राहुल ठाकुर, रोहित ठाकुर, विजय ठाकुर, महिंद्र सिंह, जीवन सिंह, मोहित पुरी, हर्ष ठाकुर, सुनील धीमान, मनोज ठाकुर, अमन ठाकुर, पंकज सोहरू, अंकुश शर्मा, बलबीर सिंह, शशि कलसी, कमल कुमार,  प्रधान बल्ह ऊषा ठाकुर पूर्व प्रधान जोगिंद्र सिंह सुरजीत सिंह देव राज सोहन लाल के अलावा दर्जनों लोग मौजूद रहे। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!