काशीपुर,नाजिम खान:-बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में भरा जोश जहां एक और सभी पार्टिया निकाय चुनाव को लेकर अपनी जुगत में लगी हुई है वही आज काशीपुर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बीआर धोनी चुनाव के टिप्स देने के लिए पहुंचे , जहां बसपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान प्रदेश में नवनियुक्त उत्तराखंड के महासचिव भुवन चंद आर्य का भी बसपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्री धोनी ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बहकावे में जनता नहीं आने वाली । इस बार पूरे प्रदेश में नहीं पूरे भारत में बसपा का परचम लहरेगा और निकाय चुनाव में इस बार दोनों पार्टियों को मुंह की खानी पड़ेगी। कार्यकर्ताओं ने अभी से ही निकाय चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूर्ण कर ली है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर भ्रमण किया जा रहा है और बसपा कार्यकर्ता अपनी बूथ कमेटिया बनाने में लगा हुआ है। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश महासचिव भुवन चंद्र आर्य ने कहा कि जल्द ही बसपा पूरे भारतवर्ष में अपनी जमीन तैयार कर चुकी है और निकाय चुनाव में इस बार पता चल जाएगा की ऊंट किस करवट बैठेगा उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में निकाय चुनाव को लेकर तैयारिया जोरो शोरो पर हैं।