ऊना,ज्योति सयाल :-
ऊना की ग्राम पंचायत बसोली में मस्जिद बवाल को लेकर ग्रामीण पहुंचे डीसी और एसडीएम के दरबार….पिछले दिनों से चल रहे मस्जिद विवाद को लेकर गांव बसोली के निवासी आज फिर ऊना के उपायुक्त कार्यालय पहुचे ,जहा उन्होंने मस्जिद विवाद को लेकर उपायुक्त से मिल कर अपनी बात रखी।आप को बतादे की मस्जिद विवाद को लेकर ग्रामीणों और हिंदू संगठनों ने जिला प्रशासन को 7 दिन का समय दिया था!लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई हो पाई वही इन लोगो ने कहा कि बसोली पंचायत के जनप्रतिनिधियों का भी कोई सार्थक जबाब नही मिला पाया है अभी ओर जिला प्रशासन की धीमी जांच के चलते संतुष्ट नहीं है बसोली पंचायत के ग्रामीण कहा, जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस मामले पर करना चाहिए हस्तक्षेप करे। ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।