ऊना,ज्योति स्याल:-बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हो रहा है वह इंसानियत पर एक कलंक है। दंगों में हिंदुओं को मारा जा रहा है और उनके घर व दुकानो तथा मंदिरों को फूंका जा रहा है जो की घोर निंदनीय कार्य है और इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए उतनी कम है। यह बात शिवसेना हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ ने प्रेस बयान जारी करते हुए कही
। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए।उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है और हिंदू समुदाय के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मुस्लिम बहुल देश है और दंगों की आग में जुलूस रहा तथा अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय को अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने को मजबूर होना पड़ रहा है जबकि महिलाओं की इज्जत भी तार तार की जा रही है ।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे इस नरसंहार पर पूरा विश्व खामोश है जो की एक चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के मानवाधिकारों की भी रक्षा की जानी चाहिए।