Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeHAROLIबाइक सवार ने भदसाली में राहगीरों को मारी टक्कर दो घायल

बाइक सवार ने भदसाली में राहगीरों को मारी टक्कर दो घायल

ऊना,ज्योति स्याल:-पिछली रात 11:00 बजे के आसपास हरोली के भदसाली में एक बाइक सवार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी जिस कारण दोनों ही घायल हो गए जिनमें से एक भदसाली निवासी तथा एक हरियाणा का रहने वाला है आरोपी बाइक चालक की पहचान नागल निवासी के रूप में हुई है । जो किसी फैक्ट्री में पंडोगा में काम करता है और काम से छुट्टी के बाद फैक्ट्री से अपने घर नंगल की ओर जा रहा था

। रास्ते में तेज रफ्तारी व गफलत के कारण उसने दोनों व्यक्तियों को टक्कर लगा दी जिस कारण दोनो राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने दोनों का मेडिकल करवा कर आगामी जांच शुरू कर दी है आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


घायलों की पहचानपीड़ित बिशन सिंह पुत्र श्री उमेद सिंह गांव ववानी थाना व तहसील दमाकोट जिला पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड उमर 52 सालव अरुण सैनी पुत्र श्री सोहनलाल गांव भदसाली वार्ड नंबर 6 हरोली जिला ऊना उमर 35 साल के रुप में हुई हैआरोपी की पहचान सुशील तिवारी पुत्र सुरिन्द्र तिवारी H No. 466 Phase 1A नया नंगल जिला रूपनगर पंजाब उम्र 42 साल के रुप में हुई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!