दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:- बिजली के बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ विभाग करेगा कार्यवाही
विद्युत उपमंडल दौलतपुर चौक के अधीन जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं वो उपभगता 31 अगस्त से पहले बिजली के बिल जमा करवाए जिससे उनका बिजली का कनेक्शन ना कटे और उन्हें 250 रुपए का जुर्माना न भरना पड़े उक्त जानकारी देते हुए विद्युत उपमंडल दौलतपुर चौक के सहायक अधिशाषी अभियंता इंजीनियर मंगलराम चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए वताया कि बिल जमा न करवाने बाले उपभोगताओं के सितम्बर माह में बिजली के कनैक्शन बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे। तथा जुर्माना और बिजली का बिल वसूलने के बाद ही उसका कनैक्शन चालू किया जाएगा। उन्होंने वताया कि विद्युत उपमंडल के 500 उपभगताओ ने करीव 5 लाख का भुगतान नही किया है
उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे अपने घरों के बढ़े हुए लोड की जानकारी विधुत उपमंडल दौलतपुर चौक में दर्ज करवाएं ताकि भविष्य मे उन्हे लो वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने विद्युत उपभोगताओं से अपील की है कि विद्युत लाईनो के नीचे कोई भी भवन निर्माण कार्य ना करे। यह जान जोखिम भरा कार्य हैं। अगर कोई निर्माण कार्य करता है तो उस पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।