बिलासपुर,सुरेन्द्र जम्वाल:-
बरमाणा थाना पुलिस ने बिलासपुर जिला में अब तक की सबसे बड़े चिट्टे की खेप बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बैरी-पंजगाई सड़क पर एक कार सवार से 254 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सागर निवासी गोचर, डाकघर खानपुर तहसील आनंदपुर साहब-पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना बरमाणा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से चिट्टे की भारी मात्रा में खेप आ रही है। जिस पर पुलिस ने बैरी-पंजगाई सड़क पर नाकाबंदी की। इस दौरान बैरी की तरफ से आई कार नंबर यूपी. 13 एएम-4749 आई।
पुलिस ने कार को रोककर जब तलाशी ली तो यह चिट्टा बरामद किया। इससे पहले पुलिस ने जिला में गत वर्ष 247 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। पुलिस आरोपित से यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह इस चिट्टे को किसे बेचने जा रहा था। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।