13वीं राज्य स्तरीय मास्टर गेम्स बिलासपुर के लुहणू स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुई । इस प्रतियोगिता में जिला ऊना से संबंध रखने वाले रमेश कुमार ने तीन मेडल जीत कर जिला का नाम रौशन किया । इस प्रतियोगिता में जीतने के बाद गृह क्षेत्र पहुंचे रमेश जी का उनके साथियों ने और ऊना वासियों ने स्वागत किया । इस प्रतियोगिता में 12 जिलों के लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । बता दे जिला मुख्यालय पर स्थित कहलूर खेल परिसर में दो दिवसीय मास्टर गेम्स का विधिवत समापन हुआ था इस अवसर पर नगर नियोजन आवास तकनीकी शिक्षा व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्मानी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की थी।
उन्होंने खेलों को जीवन में एक अहम अंग बताते हुए इसे सभी को अपने पर जोड़ दिया राजेश धर्मानी ने कहा कि सरकार पूरे प्रदेश में एक समान विकास करवाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि बिलासपुर को सरकार द्वारा टूरिज्म का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है और आने वाले समय में बिलासपुर प्रदेश ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए।