दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बेटी का धूमधाम से मनाया गया।जिला ऊना की तहसील घनारी की पंचायत रायपुर में आज बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बेटी का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।इस कार्यक्रम का उद्देश्य लिंग अनुपात को कम करना व बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण के
महत्वके बारे में जागरूकता फैलाना था। इस पहल के अंतर्गत कई गतिविधियों का आयोजन किया गया ।इस शिविर के मुख्य आकर्षण में बेटी के जन्म पर उसका इस दुनिया में प्यारा सा स्वागत व बेटी को आशीर्वाद देना, चार्ट मेकिंग,तथा पोषण, एनीमिया तथा महिलाओंके स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वृत्त पर्यवेक्षक रजनी शर्मा, उप प्रधान नवल राणा ,वार्ड मेंबर चंचला देवी व आंगनबाड़ी वर्कर्स ने मुख्य रूप से भाग लिया