भगवंत मान सरकार ने पंजाब के युवाओं में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित किया-विधायक कुलवंत सिंह
गेम्स वतन पंजाब के तीसरे जिला स्तरीय मुकाबले मोहाली में शुरू हुए
राज्य सरकार के ईमानदार प्रयासों के परिणामस्वरूप, पंजाब के एथलीटों ने फिर से पदक जीते
एसएएस नगर,मोहाली न्यूज :-
एसएएस नगर के विधायक कुलवंत सिंह मोहाली ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने उभरते खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए गेम्स वतन पंजाब की शुरुआत की है परिचय द्वारा राज्य
मोहाली के सेक्टर 78 के खेल परिसर में गेम्स वतन पंजाब के सीजन-3 की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के साथ करते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि उभरते खिलाड़ियों और विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएं प्रदान करके पंजाब सरकारी खेलों को नर्सरियों के माध्यम से जमीनी स्तर से बढ़ावा दिया जा रहा है। राज्य में यह पहली बार है कि एशियाई खेलों और ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों को खेल शुरू होने से पहले तैयारी के लिए क्रमशः 8 लाख रुपये और 15 लाख रुपये की नकद राशि दी गई है। इसी प्रकार, पदक विजेताओं को करोड़ों रुपये के नकद पुरस्कार के साथ-साथ उच्च पद और प्रतिष्ठित स्थिति वाली नौकरियां देकर सम्मानित किया गया है।
उन्होंने जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह में उपस्थित सैकड़ों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करने का सही समय और मंच है। उन्होंने कहा कि प्रदेश द्वारा शुरू किये गये इस विशाल आयोजन में 14 वर्ष से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की 37 प्रतियोगिताएं जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि विजेताओं को राज्य सरकार द्वारा 9 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।उपायुक्त आशिका जैन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेलों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाओं पर नजर रख रहा है.उद्घाटन समारोह में एडीसी (यूडी) दमनजीत सिंह मान, एसडीएम मोहाली दीपांकर गर्ग और जिला खेल अधिकारी रूपेश बेगरा भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजीव वसिष्ठ, गुरमीत कौर, पार्षद. हरपाल सिंह चन्ना, कुलदीप सिंह समाना, जसपाल सिंह मटौर, सतनाम सिंह, सुखचैन सिंह, श्रीमती कश्मीर कौर, श्रीमती इंदरजीत कौर, श्रीमती चरणजीत कौर, हरमेश सिंह कुमरा, अवतार सिंह मौली, अकविंदर सिंह गोसल, मनप्रीत सिंह मनी भी थे उपस्थित।’खेदां वतन पंजाब दीया-3′ के पहले दिन विभिन्न खेलों में 7 प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
फ़ुटबॉल अंडर-14 लड़के,बीएचएस आर्य ने एनआईएस स्कूल खरड़ को 2-0 से हराया,फुटबॉल अंडर-17 लड़कियां:मैच 1 – कोचिंग सेंटर-78 ने टांगोरी स्कूल को 4-0 से हराया।मैच 2 – शेमरॉक स्कूल सेक्टर-69 ने कन्या स्कूल कुराली को 1-0 से हराया।खो-खो अंडर-14 लड़कियां:अंतिम परिणाम: प्रथम स्थान – राजकीय उच्च विद्यालय रानी माजरा,दूसरा स्थान – सरकार। सेक. दौलत सिंह वाला स्कूल,तीसरा स्थान राजकीय,मध्य,विद्यालय फेज-2,खो-खो अंडर-17 लड़कियां:अंतिम परिणाम: प्रथम स्थान – सरकारी सचिव। सेक. स्कूल कुराली,दूसरा स्थान – राजकीय उच्च विद्यालय फतवन तीसरा स्थान- शासकीय हाई स्कूल मानकपुर,अंडर-14 (+67 किग्रा) लड़के:इम्मानवीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अर्णव को दूसरा स्थान मिला।भारोत्तोलन अंडर-17 (73 किग्रा) लड़के:जोबनदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।कमलजीत सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया.भारोत्तोलन अंडर-17 (81 किग्रा) लड़के:प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सोनू ने दूसरा स्थान हासिल किया।
खेडां वतन पंजाब सीजन-3 के जिला स्तरीय मुकाबलों में मोहाली के खिलाडियों ने , दिखाया दम, मैडल पर किया कब्जा, खिले चेहरे
मोहाली :-पंजाब सरकार की ओर से करवाई जा रही खेडां वतन पंजाब के सीजन-3 की जिला स्तरीय खेलों में विभिन्न तरह के मुकाबले करवाए गए । इन मुकाबलों में एक ओर जहां विभिन्न स्कूलों के खिलाडियों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया, वहीं सीनियर खिलाडियों ने भी अपना दमखम दिखाया और पहली तीन पोजिशनों पर ज्यादातर मोहाली के खिलाडियों ने कब्जा किया। इस दौरान सीनियरों के आयोजित मुकाबलो को देख कर उनके हौंसले और जोश को देख कर कई युवा खिलाडियों के अलावा उपस्थित दर्शकों के मुंह से वाह-वाह, कमाल है जैसे शब्दों से तारीफ करते हुए देखा गया है ।
गौरतलब है कि ये खेल मुकाबले जिला स्तरीय के शनिवार को मोहाली के मल्टी स्पोर्टस स्टेडियम में शुरू करवाए गए जिनके पहले दिन खेल आयोजकों और खेल में हिस्सा लेने आए खिलाडियों ने पूरे अनुशासन और जोश के साथ खेल मुकाबलों को पूरा करवाया । इस दौरान तेज तपती धूप में भी खेल आयोजकों जिनमें विभिन्न स्कूलों व खेल विभाग की ओर से लगाए गए कोच व दर्जा चार से लेकर अन्य स्टाफ को खेल मुकाबलों को पूरा करवाने और खेलों में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाडियों के साथ बडे ही सहज तरीके से उनका साथ दिया गया और विजेताओं को मैडल दे कर नवाजा गया । विजेताओं में डाक्टर अर्चना गुप्ता 3000 मीटर और 800 मीटर मुकाबले में गोल्ड, ज्वैलिन थ्रो में गुरजीत सिंह वालियां का गोल्ड और 400 मीटर रेस मुकाबले में सिल्वर, पूनम 100 मीटर रेस मंे गोल्ड, गीता बा्रउंज, दर्शन सिंह बा्रउंज मैडल हासिल किया । इसके अलावा विजयपाल 3000 मीटर वॉक में गोल्ड, 400 मीटर में बा्रउंज, दविंदर सिंह 3000 मीटर में सिल्वर,सतीश कुमार ज्वैलिन थ्रो में बा्रउंज, साहिल कुमार और रौनक कुमार गोल्ड-गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं डीएसए मोहाली के सीनियर कोच दर्शन सिंह के खिलाडियों ने उक्त मुकाबलों में लगभग कुल 11 मेडल हासिल करके मोहाली का नाम रोशन किया, जिसमें ज्यादातर मैडल गोल्ड ही थे ।
विजेता खिलाडियों को मैडल प्रदान करके खेल आयोजक व कोच हौंसला बढाते हुए और विक्टरी के साइन बनाते हुए व जिला स्तरीय खेल मुकाबले के पहले दिन कार्यक्रम में शिरकत करते मोहाली के डीसी श्रीमति आशिक जैन व अन्य अधिकारिकगण