मुबारकपुर:
अखिल भारतीय सन्त परिषद् के तत्वाधान में भगवान श्री परशुराम जन्म महोत्सव एवम् भगवान शंकराचार्य जयतीं पर विशेष 3 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ एवं जन्ममहोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है।
इस सम्मेलन के संयोजक यति सत्यदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान शंकराचार्य जी के जन्म दिवस एवम् भगवान श्री शंकराचार्य जी सनातन धर्म के महाजन है जिनको समाज भूलता जा रहा है। भगवान श्री परशुराम जी तथा भगवान श्री शंकराचार्य जी के जीवन पर आत्ममंथन करने की आवश्यकता है जिससे समाज को संघर्ष की राह मिलेगी। इसी उद्देश्य से यह सामूहिक 10,11,12 मई 2024 3दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ एवं जन्म महोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है। 12/05/2024 जिसकी पूर्ण आहुति तथा जन्म महोत्सव उत्सव कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के सहयोगी संघठन राम लीला कमेटी भंजाल, भगवान श्री परशुराम सेना, विश्व हिन्दू परिषद्, बजरंग दल आदि होंगे।
इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान चैतन्य शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जी तथा भगवान श्री शंकराचार्य जी जिन्होंने मिटते सनातन को फिर से जागृत किया है इस महान् संतों को याद करने के उद्देश्य से ही यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
इस अवसर पर उनके साथ राम लीला कमेटी सदस्य साथ थे