ऊना ,जी के तक्खी/247 सुपरफास्ट डिजिटल संस्करण:-
राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रकाली में सोमवार को स्कूल प्रधानाचार्य सतपाल बशिष्ट की अध्यक्षता में नशा मुक्ति अभियान के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में छठी से बाहरवीं कक्षा तक के सात ग्रुपों के 21 बच्चो ने भाग लिया | जिसमे दसवी कक्षा की अमिता, दीक्षा, दिव्यांशी ने प्रथम स्थान हासिल किया | इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य ने बच्चो को अपने सम्बोधन में कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है | नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है | युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा नशे की लत से पीड़ित है | सरकार इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है | इस मौके पर उप प्रधानाचार्य बिहारी लाल, अनूप, इन्द्रजीत, रकेश, वजिन्द्र, सुरजीत, शक्ति, अजीत, अनीता, रेखा, दिनेश, मनोज, गुरबक्श, सोना, रेनू आदि उपस्थित रहे |