Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homebaddiभाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक:-सिकंदर

भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक:-सिकंदर

बद्दी,सावस्तिक गौतम:-भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक : सिकंदर,भाजपा जिला सोलन की सक्रिय सदस्यता कार्यशाला परवाणू शिव मंदिर में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश महामंत्री सिकंदर कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक को संबोधित करते हुए सिकंदर ने कहा कि भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश भर में चलेगा । इस सदस्यता अभियान के अंतर्गत पार्टी के सभी अग्रिम कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा ।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार से जनता परेशान है, पूरे प्रदेश में केवल महंगाई का बोल बाला है। सुक्खू सरकार केवल आमदनी बढ़ाने के आड़ में जनता पर बोझ डालने का काम कर रही है, हिमाचल में खनन पट्टों पर अब मिल्क सेस और ईवी शुल्क लगेगा। प्रति टन 5-5 रुपये ईवी एवं आवेदन शुल्क के साथ देना होगा दो रुपये मिल्क सेस, अधिसूचना जारी की है। हिमाचल प्रदेश में खनन गतिविधियों पर तीन तरह के शुल्क लगाए जाएंगे। खनन पट्टों पर मिल्क सेस, इलेक्ट्रिकल व्हीकल (ईवी) व ऑनलाइन आवेदन शुल्क लगेंगे। सरकार ने हिमाचल प्रदेश गौण खनिज रियायत और खनिज अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण नियमों में संशोधन किया है। संबंधित अधिसूचना शुक्रवार से लागू हो गई।।खनन पट्टों पर ऑनलाइन आवेदन करने पर प्रति टन 5 रुपये शुल्क, 5 रुपये ईवी शुल्क के साथ दो रुपये मिल्क सेस देना होगा। आवेदन में यह बताना होगा कि कितना टन खनन करना है। रॉयल्टी का 75% प्रोसेसिंग शुल्क भी देय होगा। सरकारी भूमि की एवज में सर्फेस रेंट 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तय हुआ है। सरकार ने वर्ष 2015 के नियमों को संशोधित कर नए नियम बनाए हैं। प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी और अवैध खनन पर रोक के लिए नई खनिज नीति में विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। खनन पट्टे के नवीकरण की आवेदन फीस 25,000 रुपये तय की है। इससे प्रदेश में महंगाई को बढ़ावा मिलेगा।


बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर राजीव सहजल,जिला अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश सचिव डेजी ठाकुर,प्रदेश प्रवक्ता लखविंदर राणा,पूर्व विधायक के एल ठाकुर,राष्टीय परिषद के सदस्य पुरुषोत्तम गुलेरिया,जिला महामंत्री बलबीर ठाकुर,भरत साहनी, भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओ बी सी मोर्चा दर्शन सैनी,मंडल प्रधान कसौली मदन मोहन ,सोलंन के मदन , अर्की के राकेश ,दुन के मान सिं,नालागढ़ के मनोहर , तरसेम भारती, रविंदर , सरवन चंदेल,चरण आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!