ऊना.पंकज कतना:-सदैव अपने लंबे संघर्षों के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी मिली लेकिन उसके साथ-साथ एक दुखदाई घटना हुई की 14 अगस्त 1947 को देश बट गया पाकिस्तान के रूप में एक नए देश का निर्माण हुआ जिसके अंतर्गत लाखों लोगों की जिंदगियां चली गई जो आजादी का जशन था जो हमारे शहीदों ने पूरे देश के अंदर आजादी की लड़ाई लड़ी अपना सर्वस्त्र न्योछावर किया लेकिन इस शहीदों के ऊपर इस देश की जो सर्वव्यापी कांग्रेस पार्टी के नेताओं की चंद गलतियों के कारण इस देश के दो टुकड़े हो गए जिसमें न जाने कितने मासूम लोगों की जान चली गई महिलाओं की आवारुध लूटी गई भारत माता के दो टुकड़े हो गए जो कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी 1947 की इस कड़ी में भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश के अंदर निर्णय लिया है की पूरी त्रासदी की घटना हम लोगों को भूलें ना त्रासदी क्यों हुई क्या कारण रहे उसको हम सब लोग याद करें और किसी और देश को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े हम सब भाईचारे के रूप में रहे जिन ताकतों ने उस समय धर्म की आड़ लेकर के जिन-जिन राजनीतिक दलों ने अपनी कुर्सी को बचाने के लिए स्वयं प्रधानमंत्री बनने के लिए
इस देश के टुकड़े होने स्वीकार कर लिए उन ताकतों को जनता के सामने बेनकाब किया जाए वह ताकत है कांग्रेस रूप की ताकत अपने नेताओं के सर्वार्थ के कारण भारत मां के टुकड़े किए जो बोलते थे देश बटेगा हमारी लाशों पर से बटेगा उस दिन उन लोगों ने देश पर शासन किया और खुशी-खुशी शासन किया जहां एक दल था पाकिस्तान बांग्लादेश जो खासकर अल्पसंख्यक लोग थे वहां हिंदू थे उनका कत्लेआम हुआ ऐसा द्वारा ना हो उसको याद करने के लिए हमने जनता के सामने अपने कार्यकर्ताओं के सामने देश के सामने यह देश समन्वय बनाने के लिए यह बीड़ा जनता पार्टी ने लिया है उसी कड़ी में आज ऊना विधानसभा क्षेत्र जिला की चारों सीटे वहां से हमारे कार्यकर्ताओं आब , बांगना चिंतपूर्णी कुटलेहड के साथ गग्रेट और हरौली इस दिन को याद कर रहे हैं उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं जिनके कारण हमको आजादी मिली जिन लोगों ने बंटवारे के कारण अपने परिवार उजाड दिए उनको भी हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं परमात्मा उनकी शहीदों की आत्मा को शांति दे