बंगाणा, जोगिंद्र, देव, आर्य*
मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता भारत निर्वाचन आयोग कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज मेरा वोट मेरी ताकत थीम के तहत उपमंडल दंडाधिकारी बंगाणा कम असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर सोनू गोयल जी के आदेश अनुसार अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में पोस्टर मेकिंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने कला के माध्यम से पोस्ट बनाकर जनमानस को आगामी चुनाव में अपने कीमती मत का प्रयोग करने के लिए अपील की। इस संदर्भ में आज महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता करवाया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शगुन ने, द्वितीय स्थान आकांक्षा ने और तृतीय स्थान गौरव ने प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आकांक्षा ने, द्वितीय स्थान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर कुटलेढ 45 विधानसभा स्वीप के नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप के माध्यम से विभिन्न तरह के एक्टिविटी , सोशल मीडिया व प्रचारकों का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी होने वाले चुनाव में अधिकतर लोग अपना मत का पहली बार प्रयोग करेंगे। इसके लिए हर स्तर पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वीप अर्थात् सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता भारत निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम है जो देश के नागरिकों, निर्वाचकों और मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करता है। लोकतंत्र में मताधिकार किसी भी व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत होती है। हमें प्रत्येक चुनाव में मतदान करके एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देना चाहिए। आज जन्मानस को अपने मत का आगामी होने वाले चुनाव में प्रयोग करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने अपने हस्ताक्षर अभियान में बढ़कर भाग लिया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, ताकि हर नागरिक इस लोकतंत्र के पर्व में अपने मतदान का प्रयोग कर हमारे भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करेंगे