जिले में भीषण गर्मी के बीच तापमान में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसमें जहां बीबीएन में 42 डिग्री और सोलन में तापमान 38 डिग्री पार हो गया है। इस कारण प्रचंड गर्मी के बीच दिन के समय जिले के बाजार खाली रहे है। वीकेंड के बावजूद भी शहर में इक्का-दुक्का लोग ही माल रोड समेत अन्य बाजार में दिखाई दिए।
वहीं बीबीएन में दिन का तापमान 42 डिग्री से भी अधिक रहने पर लोग दिन के समय अपने घरों में रहते हैं। दिन के समय बद्दी साई मार्ग का बाजार पूरी तरह से सूना पड़ गया है। इक्का-दुक्का वाहन चालक ही इस दौरान इस मार्ग पर जाते हुए दिखाई दिए। बद्दी का बाजार बद्दी साई मार्ग के दोनों ओर है। यह बाजार रेड लाइट चौक से शुरू हो कर वर्धमान चौक तक फैला हुआ है। सड़क के दोनों ओर दुकानें हैं। रविवार को इस बाजार में लोग इतना जमा होते थे कि कार व दोपहिया चलाना खतरे से खाली नहीं होता है, लेकिन वर्तमान में प्रचंड गर्मी के प्रकोप के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकलते हैं। यह बाजार सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक सूना रहता है। दुकानदार भी दुकानों में अलसाते रहते हैं। चार बजे के बाद ही ग्राहक आने शुरू होते हैं। दुकानदार सचिन कुमार, राकेश कुमार, गौरव कौशल, टेकचंद कौशल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के चलते दुकानदारी पर प्रतिकूल असर पड़ा है। लोग गर्मी के चलते अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। रविवार को उद्योगों में अवकाश होने के बावजूद भी दिन के समय दुकानदार ग्राहक का इंतजार करते रहे।