धर्मशाला (राकेश कुमार):-लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला कांगडा के धर्मशाला के कोतवाली बाजार के फव्वारा चौक सहित नगर निगम के नए समृद्धि भवन और अन्य विकास कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री के साथ व्यापार मंडल कोतवाली बाजार और नगर निगम मेयर नीनू शर्मा भी उपस्थित रहीं। व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन ने मंत्री के समक्ष फव्वारा चौक के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ कारोबार को बढ़ाने की मांग उठाई। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुज कश्यप ने बताया कि कोतवाली बाजार के रोड को माल रोड बनाकर वन वे किया जाना चाहिए। इसके साथ ही पार्किंग की समस्या भी उनके समक्ष उठाई। विक्रमादित्य सिंह ने सभी मांगों को पूर्ण समर्थन देने की बात कही है व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन के सदस्यों ने लोक निर्माण विभाग एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मुलाकात की।
इस दौरान व्यापार मंडल व होटल एसोसिएशन ने कोतवाली बाजार के विकास और समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा है व्यापार मंडल ने कोतवाली बाजार में पहले से बने फवारा चौक के नवीनीकरण की मांग उठाई। उन्होंने बताया कि बाजार में ट्रैफिक की समस्या के कारण पर्यटक वहां रुक नहीं पाते, जिससे व्यापारियों को नुकसान हो रहा है। पार्किंग की सुविधा न होने को भी बड़ी समस्या के रूप में पेश किया गया। बही होटल एसोसिएशन ने मैक्लोडगंज और बाजार के होटलों की सुविधा के लिए वैकल्पिक मार्ग जल्द पूरा करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि धर्मशाला में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए बाजार को कुछ घंटों के लिए मॉल रोड में परिवर्तित किया जाए। बही मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि व्यापार मंडल और होटल एसोसिएशन द्वारा रखी गई मांगों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। मंत्री ने कहा, “हमने पहले ही इन मुद्दों पर रिव्यू बैठक की है, और जल्द ही कोतवाली बाजार के व्यापार मंडल की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।”