22 मई को सायं 5 बजे मतदाता जागरूकता कार रैली का किया जाएगा आयोजन
अग्रवाल वैश्य समाज कुरुक्षेत्र द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित की जाएगी कार रैली
कुरुक्षेत्र,
अतिरिक्त उपायुक्त डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने लिए सामाजिक संस्थाएं व व्यापारिक संस्थान प्रशासन का सहयोग कर रहे है। जहां विभिन्न व्यापारिक संस्थानों द्वारा मतदान के दिन अपनी उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर अपने उत्पादों पर डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है, वहीं विभिन्न सामाजिक संस्थाए मतदाता जागरूकता रैलियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में 22 मई को सायं 5 बजे अग्रवाल वैश्य समाज कुरुक्षेत्र द्वारा लघु सचिवालय से एक मतदाता जागरूकता कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रशासन की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है और इसके लिए बाकायदा अलग-अलग विभाग की ओर से ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि अधिक से अधिक मतदान करवाने के लिए आमजन को मतदान के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। इस कार्य में कई निजी संस्थाएं, विभिन्न समाज सेवी व व्यावसायिक संस्थान भी अपना सहयोग दे रहे है। मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज कुरुक्षेत्र द्वारा एक मतदाता जागरूकता कार रैली का आयोजन लघु सचिवालय से किया जा रहा है। यह कार रैली 22 मई को लघु सचिवालय से सायं 5 बजे रवाना होगी और फीनिक्स क्लब चौक, जिंदल चौक, सेक्टर-13 मार्किट, देवीदास पुरा, पुलिस लाईन, सेक्टर-5 व 7 पिपली रोड, सेक्टर-13 पुल, रेलवे रोड थर्ड गेट तक होते हुए श्री जयराम विद्यापीठ ब्रह्मसरोवर तक जाएगी। इस मतदाता जागरूकता कार रैली में करीब 60 से 70 कार व अन्य वाहन, जिन पर मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर व फलैक्स लगे है, शामिल होंगी। इस कार्य में प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में 25 मई को लोकसभा के लिए मतदान किया जाएगा। इन चुनावों में 100 फीसदी मतदान करवाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शांतनु शर्मा के आदेशानुसार विशेष प्रचार प्रसार अभियान पर फोकस रखकर स्वीप गतिविधियों का आयोजन पूरे लोकसभा क्षेत्र में निरंतर किया जा रहा है। सभी मिलकर चुनाव के इस पर्व में शामिल होंगे ताकि देश का गर्व बढ़ सके। यह तभी संभव होगा जब कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र का एक-एक मतदाता 25 मई को घर से निकल कर बूथ पर जाकर अपने वोट का प्रयोग करेगा।