गुप्त गंगा शिव मन्दिर में लोग सुबह शाम पूजा अर्चना करने आते हैं
मन्दिर में समय-समय पर करवाएं जाते हैं यज्ञ और भंडारे
सच्चे मन से जो यहां मनोकामना करता है उसकी मनोकामना होती है पूरी
नूरपूर भूषण शर्मा :-नूरपुर के वार्ड न पांच नजदीक हनुमान मंदिर गुप्त गंगा शिव मन्दिर एक आस्था और विश्वास का प्रतीक है! यहां पर हजारों सालों से जो जल निकल रहा है जिसको लोग पूजा करने और पीने के लिए ले जाते हैं! गुप्त गंगा शिव मन्दिर में जो भी सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत पूरी हो जाती है! यह विश्वास सदियों से चला आ रहा हैं । इस मन्दिर मे लोग सुबह शाम पूजा अर्चना करने आते हैं और यहां पर हर साल लोगों द्वारा कई यज्ञ भंडारे भी करवाए जाते हैं!यहां पर रात दिन जल निकलता रहता है!
-बुजुर्ग महिला विमला देवी ने कहा कि हमने यह मन्दिर ऐसा ही देखा है! हमारे बुजुर्ग भी यह बताते थे कि यहां गंगा बहती है सारी जगह! पानी सूख भी जाए पर यहां गंगा दिन रात चला रहता है! भगवान शिव की सब पर अपरम्पार कृपा है यहां!
स्थानीय निवासी मोनी ने कहा कि इस शिव गुफा मन्दिर में बड़ी शक्ति है! यहां पर जो भी लोग मांगते हैं उसकी मुरादें पूरी होती है! यहां पर थोड़े दिन बाद यहां पर यज्ञ भंडारा होगा! जोभी लोगों ने सच्चे मन से मांगा है भगवान शिव उसपर मेहरबानी रखते हैं! यहां पर गंगा बहती है इसका पानी कभी भी सूखता नहीं है!रात दिन पानी बहता रहता है!लोगों यहां पूजा करते बड़ी दूर दूर से लोग यहां आते हैं! यह बहुत प्राचीन मन्दिर है ।
स्थानीय निवासी राकेश कुमार छोटू ने कहा कि यह गुप्त गंगा प्राचीन शिव मन्दिर है यहां पर गुप्त गंगा बहती है कहीं पानी हो या ना हो पर यहां सदैव पानी रहता है यहां पर पानी की कमी नहीं होती है चाहे गर्मियां हो ,चाहे सर्दियां हो ।यह मन्दिर सदियों पुराना मन्दिर है हमारे मां-बाप उनके बुजुर्गों से यह परम्परा चलती आई और उनके द्वारा इस मन्दिर के बारे में बताया जा है यहां शिव के चरणों से गंगा बहती है!