Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUna Newsममता दीदी के राज में बंगाल की महिलए सुरक्षित नही

ममता दीदी के राज में बंगाल की महिलए सुरक्षित नही

देश को खण्ड खण्ड करना चाहती है कांग्रेस:

ऊना,ज्योति स्याल

हमीरपुर लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी आज अपने एक दिवसीय दौरे के दौरन जिला ऊना के गग्रेट विधानसभा क्षेत्र के बहरमपुर गांव में पहुचे, जहा उंन्होने पना समेलन मे शिरकत की ओर कार्यकर्ताओ से रूबरू हुए इस अवसर पर अनुराग ठाकुर के साथ श्रीकांत शर्मा, पूर्व केबिनेट मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र चुनाव प्रभारी, विक्रम ठाकुर,प्रवासी प्रचारक सुरेश घड़ियां,उपचुनाब प्रत्याशी चैतन्य शर्मा, पूर्व विधायक गग्रेट राजेश ठाकुर, समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे

पत्रकारो के प्रश्न के उत्तर में अनुराग ठाकुर ने कहा कि, एक-एक करके कांग्रेस की पोल खुल रही है मैंने पहले भी कहा था विदेशी ताकतों का हाथ कांग्रेस के साथ अब तो पाकिस्तान का हाथ कांग्रेस के साथ खुलकर नजर आ रहा हैउंन्होने कहा कि तारीफ़ कांग्रेस की पाकिस्तान कर रहा है राहुल गांधी का साथ पाकिस्तान देने की बात कर रहा है और ये इसलिए भी है जब यह लोग कहते हैं कि हम बाबरी मस्जिद बनाएंगे कोई कहता है कि हम सनातन धर्म को कुचल देंगे कोई सनातन धर्म को खत्म करने की बात कहता है ये जातिवाद कि क्षेत्रवाद पर बांटने का काम करते है यह कैसा विपक्ष है जहां पर टुकड़े-टुकड़े गैंग की सोच बड़ी पड़ रही है देश को मिटने वालों की सोच भारी पड़ रही है वह ताकते जो देश के खिलाफ आवाज उठाती है आज उनके समर्थन में जाकर खड़ी हो जाती है और यह विपक्षी दल के लोग भी आज परमाणु हथियारों को नष्ट करने की बात करते हैं सेना के जवानों की शहादत पर प्रश्न खड़ा करते हैं आखिर यह कैसी सोच है क्या चाहते हैं यह लोग राजनीति में दुष्टीकरण के लिए इस कद्दर तक गिर जाना चाहते हैं की कोई मंदिर का विरोध सनातन धर्म का विरोध कोई हमारी सेवा का विरोध कोई देश को गिराने की बात करनी शुरू कर देते हैं देश की जनता इनका असली चेहरा जान चुकी है और अब जनता अपनी संपत्ति बचाना चाहती है और अपनी सीमाओं को सुरक्षित भी नरेंद्र मोदी सरकार में ही रखना चाहती है देखिए जब पिछला भी चुनाव हुआ विधानसभा का तो उसके बाद जिस तरह भी हिंसा असहाय महिलाओं के प्रति अत्याचार पश्चिम बंगाल मे हुआ यह पश्चिम बंगाल की धरती मे अगर बेल्ट पेपर से ना जीत पाए तो बुलेट चलाओ ,बम्ब धमाके करवा डाला दो दर दो इस तरह का वातावरण हैउंन्होने कहा कि ममता दीदी अगर आप ऐसी हालत पश्चिम बंगाल की कर देगी तो आम जनमानस अपने आप को सुरक्षित नहीं समझेगा महिलाएं ममता राज में सुरक्षित महसूस नही कर रही, शाहजहां शेख को आप संरक्षण दोगे और महिलाओं को अत्याचार सहना करना पड़ेगा इससे ओर बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा गुस्सा अब टीएमसी के खिलाफ भी निकलेगा पश्चिम बंगाल में नया इतिहास भारतीय जनता पार्टी बनाने जा रही है रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेगे। और दूसरी और आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री जेल मंत्री सब जेल में और दूसरी और कांग्रेस के साथ संसद के पास साडे 300 करोड मिलते हैं तो उनके मंत्री के पीएस के नौकर के पास 33 करोड़ से ज्यादा मिलते हैं आप सोचिए अगर पीएस के नौकर के पास 30 करोड़ से ज्यादा तो मंत्री के पास कितने होंगे यह कांग्रेस है जो लूट में विश्वास रखती है

उंन्होने कहा कि सच्चाई यह है कि कांग्रेस पार्टी पहले ही चुनाव में हार मान चुकी है इसलिए कभी ईवीएम पर कभी इलेक्शन कमीशन पर और कभी किसी और पर ठीकरा फोड़ने के लिए काम करती हैं कांग्रेस पार्टी को समर्थन हिंदुस्तान की जनता से नहीं बल्कि पाकिस्तान से मिल रहा है और यह जो विदेशी तकते हैं जिनकी उम्मीदें केवल और केवल कांग्रेस से हैं वह अपनी उम्मीद कांग्रेस पार्टी से लगाए हुए है कांग्रेस पार्टी को देश की जनता कभी भी स्वीकार नहीं करेगी जो लोग हमारे सेना के जवानों को कमजोर करना चाहते हैं जो लोग हमारे सेना के ऊपर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हैं जो लोग 60 सालों में देश की जनता को गरीब ही करते आए हैं वह लोग अब मोदी की कल्याणकारी नीतियों के आगे बहुत छोटा पड़ रहे हैं क्योंकि जनता ने एक बार फिर मोदी को जीतने का मन बना लिया है

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही सरकार विकास और विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है और हमने विकसित भारत बनाने का जो संकल्प लिया है आज लोग भी भाजपा को जीतने का संकल्प ले रहे हैं उन्होंने कहा कि जो इंडी गठबंधन बना है उसमे सभी एक दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं ओर एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं कांग्रेस के नेता स्वयं अपनी सीट छोड़कर अपने नामांकन वापस ले रहे हैं राहुल गांधी जी कभी एक सीट तो कभी दूसरी कभी तीसरी पर भाग रहे है जिससे लोगों को समझ ही नहीं आ रहा कि किसे चुने क्योंकि उनके चुने हुए नेता ही अपनी सीटें छोड़ रहे हैं और वही हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस मुश्किल से उम्मीदवार आधे तय कर पाए है यह स्थिति बनी हुई है।

वही इस अवसर पर पना प्रमुख, बूथ प्रमुख ,त्रिदेव अध्यक्षों समेत,
गगरेट भाजपा ने पन्ना प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए, पूर्व मंत्री एवम चुनाव प्रभारी विक्रम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष राजीव राजू उत्तराखंड से भाजपा विधायक सुरेश सिंह घड़िया, प्रभारी पूर्व विधायक राजेश ठाकुर,सहप्रभारी नवीन धीमान एवम जिला परिषद सदस्य एबम सह प्रभारी सुशील कालिया, राममूर्ति शर्मा, विजय चौधरी, पवन लंबरदार, सह विस्तारक विनोद एवम आलोक के इलावा अजय ठाकुर,मंजू जरियाल,विश्व जीत पटियाल, लक्ष्मी जरियाल, सन्नी पटियाल
इत्यादि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!