Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeJ&Kमशाल का बटन,लूट पर‌ पूर्ण विराम व भूपुत्रो के अधिकारों के बहाली...

मशाल का बटन,लूट पर‌ पूर्ण विराम व भूपुत्रो के अधिकारों के बहाली की गारंटी

जम्मू,नवीन पाल :-मशाल का बटन , लूट पर‌ पूर्ण विराम व भूपुत्रो के अधिकारों के बहाली की गारंटी।

केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद बढ़ा लूट का दायरा। जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन के बावजूद स्थानीय लोगों के अधिकारों के हनन , संसाधनों की लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है , जिसपर पूर्ण विराम के लिए मशाल का बटन दबाना‌ होगा , यह कहना है , शिवसेना(यूबीटी) प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी का ।‌

जम्मू वेस्ट से शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार मिनाक्षी छिब्बर ने आज वार्ड नं 28 में एक जन चौपाल के माध्यम से अपना प्रचार किया वहीं बिशनाह विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी जय भारत (भारती) के प्रचार-प्रसार के लिए जनसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालातों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया ।साहनी ने कहा कि सांस्कृतिक पहचान को‌ प्रभावित करने के साथ स्थानीय लोगों के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है। हमारी नौकरियों, व्यापार, सरकारी टैंडरो में बाहरी लोगों की भागीदारी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। वहीं आपार जल संसाधनों व बिजली परियोजनाओं के धनी होने के बावजूद बिजली कटौती, स्मार्ट मीटर, बिलों में गड़बड़ियां, दरों में वृद्धि से जनता परेशान हैं।स्मार्ट सिटी के नाम पर जनता के टैक्स के पैसों की जमकर बर्बादी हो रही है। मगर गांव‌ व दूरदराज के इलाकों में सड़के , गलिया , फुटपाथ दयनीय स्थिति में है।


ऋषि मुनियों पीर व पैगंबरों की धरती पर शराब की दुकानों की भरमार व तय मुल्य से अधिक की अवैध वसूली हो रही है। खनन , अपराध व भ्रष्टाचार के साथ‌ नशा माफिया का बोलबाला है। जिनपर पूर्ण विराम के साथ बेहतर स्वास्थ्य-शिक्षा , निःशुल्क बिजली-पानी , कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित घाटी वापसी, युवाओं को बेरोज़गार भत्ता आदि के वचन के साथ हमारा हर प्रत्याक्षी चुनाव मैदान में हैं । मशाल का बटन लूट पर‌ पूर्ण विराम व अधिकारों की बहाली की गारंटी  है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!