Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUna Newsमहाराणा प्रताप राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब

महाराणा प्रताप राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अम्ब

ऊना;ज्योति सयाल

महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो० अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की आई० डी० पी० होशियारपुर के पिछले एक वर्ष की विभिन्न गतिविधिओं को मद्देनज़र रखते हुए महाविद्यालय द्वारा इस समझौता ज्ञापन का प्रस्ताव आई० डी० पी० होशियारपुर के सहयोग से आई० डी० पी० रीजनल डायरेक्टर (साउथ एशिया) के समक्ष यह समझौता ज्ञापन प्रस्तुत किया गया तथा महाविद्यालय अम्ब तथा आई० डी० पी० इंटरनेशनल एजुकेशन स्पेशलिस्ट्स होशिअIरपुर की विभिन सहयोगी गतिविधिओं से विद्यार्थिओं को होने वाले लाभों को देखते हुए आई० डी० पी० रीजनल डायरेक्टर (साउथ एशिया) पियूष कुमार ने इस समझौता ज्ञापन को हस्ताक्षरित करने की मंजूरी गत 28 फ़रबरी 2024 को दे दी। 7 मई 2024 को आई० डी० पी० होशियारपुर के ब्रांच हेड सितांशु वशिष्ट तथा अमनदीप कौर के माध्यम से यह समझौता ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दर्शन कुमार को सौंपा गया। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों को विदेशों में हायर एजुकेशन के अवसर प्रदान किये जायेंगे। जिसके लिए महाविद्यालय तथा आई० डी० पी० द्वारा किसी भी तरीके की फीस नहीं ली जाएगी। इसके अतिरिक्त आई० डी० पी० द्वारा विद्यार्थिओं तथा शिक्षकों को भी बहुत से लाभ दिए जायेंगे जिसमे फ्री काउंसलिंग तथा ऍफ़० डी० पी० इतियादी शामिल है।
महाविद्यालय के प्राचIर्य प्रो० दर्शन कुमार ने इस मोके पर महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की पूरी टीम को इस समझौता ज्ञापन के लिए विशेष रूप से बधाई दी तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल को सुदृढ़ बनाने में सभी सदस्यों की विशेष भूमिका की प्रशंशा भी की, तथा आई० डी० पी० होशिअIरपुर के ब्रांच हेड सितांशु वशिष्ट तथा अमनदीप कौर का विशेष रूप से धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की असिस्टेंट ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ० श्रुति, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सभी सदस्य तथा प्रो० रेखा शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!