अम्ब,अविनाश चौहान:-महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब को मिला पहला लेफ्टिनेंट रैंक अधिकारी !
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय अम्ब के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल वर्मा एनसीसी आर्मी विंग में लेफ्टिनेंट का रैंक प्राप्त करने के उपरांत ए० एन० ओ० का पद ग्रहण किया। प्रो० अनिल वर्मा ने अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी कामठी महाराष्ट्र में 29 जुलाई से 09 अक्टूबर 2024 तक तीन महीने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद लेफ्टिनेंट (ए० एन० ओ०) एन० सी० सी० एस० डी० थल सेना की नियुक्ति प्राप्त की।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दर्शन कुमार जी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रो० अनिल वर्मा पिछले तीन वर्षों से असिस्टेंट प्रोफेसर की सेवाएं देने के साथ-साथ एनसीसी में केयर टेकर का पदभार भी बखूभी निभा रहे थे। एनसीसी सेना विंग में लेफ्टिनेंट बनने की उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि पर समस्त महाविद्यालय परिवार की ओर से उनको बधाई दी। महाविद्यालय में आज लेफ्टिनेंट अनिल वर्मा द्वारा ड्रिल टेस्ट का आयोजन भी किया गया। इस ड्रिल टेस्ट में कुल 38 कैडेट्स शामिल रहे तथा 10 कैडेट ने ड्रिल टेस्ट को प्रथम चरण में ही ड्रिल टेस्ट पास किया l पास हुए एन० सी० सी० कैडेट्स को कैडेट ड्रिल इंस्ट्रक्टर की जिमेवारी सौंपी जाएगी
जिस से एन० सी० सी० कैडेट्स की ड्रिल प्रशिक्षण को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। ड्रिल टेस्ट के पश्चात लेफ्टिनेंट अनिल वर्मा ने कैडेट्स को एन० सी० सी० यूनिफॉर्म पहनने के सही तरीके और यूनिफॉर्म की बारीकियों के बारे में विस्तृत तोर पर जानकारी दी तथा एनसीसी कैडेट्स का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सही मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दी lइसके साथ ही लेफ्टिनेंट अनिल वर्मा ने कैडेट्स को अपने ट्रेनिंग के कुछ अनुभवों के बारे में भी बताया और कैडेट्स को इन अनुभवों से सीखने के लिए भी प्रेरित किया।