दौलतपुर चौक,संजीव डोगरा:-महाविद्यालय दौलतपुर चौक में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक में आज मंगलवार को एनएसएस का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल जी ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदन से किया गया। प्राचार्य महोदय ने इस कार्यक्रम में एन एस एस के महत्व के बारे में एनएसएस के स्वयं सेवियों को बताया साथ में सेवा हमारा परम धर्म है और एनएसएस इकाई समाज की सेवा , समाज की स्वच्छता को बनाए रखने में सहायक होती है। इस कार्यक्रम में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका और प्रो. राम दत्त जी ने एनएसएस के आदर्श वाक्य इसकी शुरुआत, इसके जनक इत्यादि के बारे में वॉलंटियर को जानकारी दी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जैसे भजन एनएसएस के गीत कव्वाली नृत्य भांगड़ा नाटी शायरी पहाड़ी गीत इत्यादि । इस कार्यक्रम में डॉ. प्रियंका प्रो.श्रेया भारद्वाज, प्रो राम दत्त प्रो. नैना , प्रो अर्श सिंह राणा उपस्थित रहे।