दौलतपुर। संजीव डोगरा
नगर पंचायत दौलतपुर चौक में महिला गिरोह सक्रिय नजर आ रहा है, जो सिलसिलेवार तरीके से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसी कड़ी में वीरवार को इस महिला गिरोह ने दवा खरीदने आई महिला को शिकार बनाया और उसके बैग में से उसका पर्स चुरा का रफूचक्कर हो गई ।पर्स में महिला का आठ हजार रुपये व एटीम कार्ड व अन्य समान रखा था ।मामला वीरवार सबेरे करीव 11 बजे का जब महिला अपनी बहू के दौलतपुर चौक स्थित एक मैडिकल की दुकान पर अपनी दवाई खरीदने पहुची हुई थी दुकान पर रश होने की बजय से महिला की बहू ने अपना समान खरीदा जबकि उसकी सास ने दवाई के पैसे देने के लिए पर्स निकाला जिस में उसने पैसे दिए और वो पर्स उन्होंने अपने बैग में डाल लिया लेकिन साथ खड़ी शातिर चोरी के इरादे से खड़ी दो महिलाएं और उनके साथ एक छोटी बच्ची थी ने महिला के बैग से पैसों भरा पर्स चुरा लिया ।लेकिन बड़ी वात तो यह उन दोनों महिलाओं ने उस दुकान पर कुछ भी खरीद बस दुकान पर भीड़ बढाई और भीड़ का फायदा उठा कर महिला का पर्स चुरा लिया ।जब तक महिला को अपने पर्स चोरी का पता चलता तब तक दोनों शातिर महिला वहां से रफू चक्कर हो गई थी ।
गौर रहे कि इससे पहले दौलतपुर चौक में एक किरयाने की दुकान पर भी ऐसी ही घटना घट चुकी है। जिसमें बैंक से आकर एक दुकान पर करियाना खरीद रही एक ग्राहक महिला के पर्स से दो तीन शातिर महिलाओं ने 20 हजार रुपए की गड्डी चुरा ली थी। जबकि एक अन्य घटना में एक महिला की इसी तरह चूडिय़ां चोरी होने की बात सामने आई थी जबकि बस स्टैंड पर सब्जी की दुकान से मोवाइल चोरी करती महिला सीसीटीवी में देखी गई थी0 लेकिन शिकायत न हुई थी। उधर चौकी प्रभारी अजित सिंह ने बताया मामले की शिकायत मिली कार्यवाही की जा रही है ।