उना, ज्योति सयाल
संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ऊना में डॉल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य नरेश सैनी ने विशेष रुप से शिरकत की। उन्होंने छात्राओं द्वारा तैयार की गई डॉल्स का निरीक्षण किया। संस्थान की छात्राओं हीना, संगीता, तृषा, गगनदीप, अंजली ने मैडम निशा रानी के नेतृत्व में बहुत ही सुंदर डॉल्स बनाई थी। जिसे हर किसी ने सराहा। प्राचार्य नरेश सैनी ने कहा कि संस्थान में कंपयुटर, ब्यूटी कल्चर, टेलरिंग व ड्रेस मेंकिंग तथा फैशन डिजाईनिंग के हाबी कोर्स करवाए जा रहे है। संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्राएं स्वरोजगार में स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा कि संस्थान की छात्राओं को टॉय मेकिंग व डॉल मेकिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाता है, ताकि छात्राएं स्वरोजगार स्थापित कर सके। उन्होंने कहा कि संस्थान पिछले करीब 30 वर्षो से महिला सशक्तिकरण में अपना भरपूर सहयोग दे रहा है। 3500 के करीब युवतियां इस संस्थान से कोर्स करके आत्मनिर्भर बनी हैं। जिनमें से कई युवतियां स्वयं की कटिंग व टेलरिंग की दुकानें चला रही हैं। इस मौके पर मैडम रंजू बाला, मीना कुमारी, निशा रानी आदि उपस्थित थे