ऊना,ज्योति स्याल:-महोत्सव के नाम पर जनता को लूटा:-सत्ती
दूसरे चरण के सदस्यता अभियान में ओर तेजी से कार्य करे कार्यकर्ता:-सत्ती
सदस्यता अभियान को बल देने के लिए आज बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ऊना मुख्यालय पर स्थित बीजेपी कार्यालय दीपकमल में सम्पन्न हुई जिस की अध्यक्षता पूर्व बीजेपी अध्यक्ष व ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने की।इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ,आज की इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया है कि ओर तेज गति से सदस्यता अभियान को चलाया जाए गा, उंन्होने कहा कि पहले चरण के सदस्यता अभियान में हम लगभग लक्ष्य के पास पहुँच गए है ओर आने वाले समय मे नवरात्रों के अंदर ज्यादा से ज्यादा मेंबरशिप करेंगे।पत्रकारो के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश के अंदर पिछले दो साल में कितनी बड़ी त्रासदी होती आ रही हैओर उस त्रासदी में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है सैकड़ो पशु उसमें बह गए लोगों को काफी नुकसान हुआ मकान गिर गए। प्रदेश सरकार ने गौहर की थी कि हम 4500 करोड रुपए का पैकेज देंगे जिनके मकान नहीं बच्चे उनके 7 लख रुपए मकान बनाने को देंगे जिनके मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनको एस्टीमेट के हिसाब से पैसे देंगे। उंन्होने कहा कि 2 साल की बातें इन से पूरी हो नहीं रही है कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है वही उंनको तनख्वाह के लाले पड़े हुए है अभी सारा बजट सरकार जनता के ऊपर डाल रही है वही पैसे का दुरुपयोग हो रहा हैउंन्होने कॉंग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 15 दिन में ऊना जिला के अंदर माता चिंतपूर्णी महोत्सव के नाम से सरकार के नेताओ ने अधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि जनता से पैसा इकट्ठा करे, जिन में दुकानदारों, इंडस्ट्रियल,शामिल थे,उंन्होने कहा कि जो लोग तहसील ऑफिस में आते हैं उनके पास रजिस्ट्री करने के पैसे लिए जाते थे पर्ची काटी जाती थी उनके आगे जितने भी कर्मचारी है सारे पैसा इकट्ठा कर रहे थेउंन्होने कहा कि अगर उत्सव मनाने है तो सरकार अपने आप दे पैसा, जनता को क्यों परेशान किया गया।आप किस बात का उत्साह मना रहे हैं जनता से पैसा इकट्ठा करके जो काम किया जा रहा है उस की भारतीय जनता पार्टी निंदा करती है ओर इसका विरोध करती हैउंन्होने कहा कि हां कुछ लोगो ने बताया है कि कुछ समय गाने के लाख रुपये उन कलाकरों को दिए गए है मुझे नहीं लगता कि उनको बताया गयाकि यहां माता चिंतपूर्णी के नाम से महोत्सव हो रहा है माता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं माता का नाम लेकर हमारे संस्कृति के अंदर शरादो के दिनों में ऐसा उत्सव मना रहे हैं अभी नवरात्रि आएंगे तो नवरात्रों में उत्सव मनाए जहां हमने अपने पूर्वजों का पूजन करना है वहां पर देवताओं का पूजन हो रहा है यह तो निंदनीय बातें हैं माता चिंतपूर्णी का नवरात्रों में उत्सव हो सकता हैलेकिन उससे पहले इनको जनता को जवाब देना चाहिए कि ,सीमेंट की बोरी आपने एक साल के अंदर कितनी महंगी कर दी, ऐसे बहुत से सवाल है जिससे जनता परेशान है
पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने सदस्यता को लेकर कहा
वही इस मौके पर पूर्व विधायक गग्रेट चैतन्य शर्मा ने सबसे पहले सभी साथी कार्यकर्तों को वधाई दी और कहा कि इन सब की मेहनत के कारण ही हम आज सदस्यता अभियान में पूरे हिमाचल प्रदेश में दूसरे नम्बर पर चल रहे है हमे जो सन्गठन द्वारा लक्ष्य दिया गया था कि हर विधानसभा क्षेत्र से कम से कम 25 हजार कार्यकर्ताओ की सदस्यता करनी है उसी कड़ी में हमने 2 सितंबर से 25 सितम्बर तक चले पहले चरण में लगभग 23 हजार से ज़्यादा मेम्बरशिप कर ली है जिस में मेरे पर्सनल कोर्ड पर ही 13 हजार से ज़्यादा सदस्यता हुई है उस के लिए मै सभी का आभार व्यक्त करता हु वही रही दूसरे चरण की बात तो आज बैठक में काफी अच्छी रणनीति तैयार की गई है जिस में पांचों विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधि आज इस बैठक में पहुचे थे, चैतन्य शर्मा ने कहा कि अब नवरात्रे भी शुरू होने वाले है और उम्मीद है कि हम सब मिल कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे और हिमाचल प्रदेश में सदस्यता अभियान में नम्बर एक पर आएंगे।