Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSमांगो को लेकर 14 वे दिन भी भारी बारिश के बीच

मांगो को लेकर 14 वे दिन भी भारी बारिश के बीच

रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति विभिन्न मांगो को लेकर 14 वे दिन भी भारी बारिश के बीच

अल्मोड़ा गोविंद रावत:– सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा शिव मंदिर से सेवा सदन व नवनिर्मित सीवर लाइन की SIT जांच की माग को लेकर संघर्ष समिति के धरना जारी रहा,भारी बारिश के बारिश के बीच आंदोलनकरियो का धरना जारी रहा। शुक्रवार को धरने स्थल पर भारी बारिश के बीच अल्मोड़ा के विभिन्न वार्डो से लोगो ने आकर धरने को समर्थन दिया। वक्ताओं में कहा कि जब तक उपरोक्त मांगो को मान नही लिया जाता धरना जारी रहेगा,साथ ही कार्यदायी संस्थाओ नगरपालिका व लोक निर्माण विभाग के कार्यो की गुणवत्ता पर भी संघर्ष समिति नज़र रखेंगी। संघर्ष समिति ने मार्ग की गुणवत्ता के मानक रखे है कि विभागों द्वारा जब तक पूर्ण आस्वासन नही दिया जाता कि उनके द्वारा मार्ग निर्माण के बाद लोगो के घरों में पानी नही जाता व अगली बरसात में मार्गों दुरुस्त रहते है ।तभी आंदोलन समाप्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संघर्ष समिति ने किया है कि 6 जुलाई 2024 को एक प्रतिनिधि मंडल कार्यदायी संस्था के विभागाध्यक्ष से मिलकर होने वाले कार्यो की जानकारी लेगा।
धरने पर मौजूद महिलाओं ने कहा कि सीवर लाइन बनने से पेयजल की लाइन विभिन्न जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है। जिससे रिस कर उनके घरों में पानी आ गया है। जो बड़े हादसे को दावत दे रहा है। लोग रात भर आपदा की आशंका से रात भर सो नही पा रहे है। रात भर पहरा देने को मजबूर है। विभाग में बार-2 शिकायत करने पर विभागीय अधिकारियों का कहना है कि बरसात में सड़क खोदना सम्भव नही है। जबकि लोगो का कहना है कि पाइपलाइन की मरम्मत का ये कार्य तो बरसात से पूर्व ही हो जाना चाहिए था। इससे विभाग की कार्य शैली पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगता है। आज के धरने में धरने के सयोंजक विनय किरौला,दीप चन्द्र पांडे, आशीष जोशी,सुजीत टम्टा, राहुल पंत,पवन पंत,सुमित नज्जौन,नरेंद्र सिंह नेगी,शम्भु दत्त बिष्ट,संगीता भंडारी,गुड़िया बिष्ट,पूनम जोशी,सुशीला बिष्ट,माया बिष्ट,कमला द्रमवाल, मुन्नी बिष्ट,बीना पंत,हिमांशु पंत,तनुजा पंत,मनीषा पंत,अर्चना पंत,मीनाक्षी पांडे, माया बिष्ट,ज्योति पांडे, गीता पांडे, नीमा पंत,मीनू पंत,दीपा बिष्ट,दीपाली पांडे, गीता पंत सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!