चिंतपूर्णी न्यूज :-
आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को चाइल्ड हेल्पलाइन टीम जो कि जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कहने पर मां चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्रों के दौरान एक जागरूक्षीवर का आयोजन किया गया जिस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा वहां पर भीख मांग रहे बच्चे और बाल मजदूरी कर रहे बच्चे को समझाया गया की बाल मजदूरी और भिक्षावृत्ति एक कानूनी अपराध है और इस मौके पर उन्होंने एक बच्चे को काम करते भी पाया और मौके पर ही दुकानदार एवं अन्य लोगों को समझाया कि अगर आप भी कहीं 0 से 18 साल तक के बच्चे को भिक्षावृत्ति जा बाल मजदूरी करते देखे तो तुरंत 10 मिनट पर कॉल कर चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित करें उन्होंने मौके पर ही बताया की जह जो नंबर है यह टोल फ्री नंबर है और इसका कॉल करने पर कोई भी पैसा नहीं लगता।