Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeUna Newsमिर्जा ईरान ने दुसरी बार जीता सलोह का लखदाता पीर दंगल

मिर्जा ईरान ने दुसरी बार जीता सलोह का लखदाता पीर दंगल

ऊना,ज्योति स्याल :-

मिर्जा ईरान ने दुसरी जीता सलोह का लखदाता पीर दंगल,तीन दिवसीय दंगल में सैंकड़ों पहलवानो ने दिखाए जौहर, ऊना जिला के निकटवर्ती गांव सलोह में लखदाता पीर को समर्पित विशाल दंगल सुप्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरान के नाम छूटा । दंगल के समापन अवसर पर एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने शिरकत की । इस मौके पर दंगल कमेटी के प्रतिनिधियो में प्रधान अनीता , प्रधान घालूवाल सोना देवी , उपप्रधान काला, अनिल जसवाल ,सभी पंचायत सदस्य समेत , वी डी सी सदस्य राजेश पूरी , राजन जसवाल,अनाऊसर रजनीश शर्मा,संजय ठाकुर,मुकेश पोला, मंजीत जसवाल , विपन ,परमजीत, , बलबीर रिंकू संजू बॉबी शम्मी आदि उपस्थित रहे। दंगल में देश विदेश के नामी पहलवानों ने अपने जोहर दिखाए ।ओर दाव पेच लगाकर एक दूसरे पहलवान की पीठ लगाकर विजयी खिताब जीते । विशाल दंगल में झंडी की कुश्तियाँ नामी पहलवानो के बीच भी लड़ी गई। फाइनल मुकाबला मिर्जा ईरानी व शानबीर कोहाली के बीच हुआ ।

शनिवार देर सायं फाइनल माली की कुश्ती में पहलवान मिर्जा ईरान ने शान वीर की पीठ लगा दी । इसलिए दंगल कमेटी ने मिर्जा ईरानी को विजयी घोषित कर दिया । दंगल कमेटी की ओर से माली विजेता को 75000 रूपए नकद व गुरज इनाम स्वरूप भेंट किया । जबकि उपविजेता को 56000 रूपए नकद व चांदी का कंगन पहनाया गया । पिछले साल भी मिर्ज़ा ईरान ने ही सलोह का दंगल जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!