स्वारघाट , सुभाष चंदेल:- मिशन ग्रीन इंडिया के तहत रोपी हरियाली वन विभाग द्वारा सभी स्कुलों में लगाये जा रहै फलदार पौधे पंजाब सीमा से सटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टोबा में मिशन ग्रीन इंडिया के तहत वन विभाग के कर्मचारियों स्कुल स्टाफ और विधार्थियों द्वारा विधालय प्रांगण में पौधा रोपण किया गया जिसमें अनार आंवला जामुन आदि के करीब 20 फलदार पौधे रोपे गये
वन विभाग के फोरेस्ट गार्ड साहिल और राकेश कुमार ने बताया कि विभाग कि और से सभी विधालयों में जो विधालय जिस फोरेस्ट फोरेस्ट गार्ड के अधीन आता है उस विधालय में फोरेस्ट गार्ड स्कुल प्रबंधन के सहयोग से पौधे लगाये जा रहे है और आज टोबा विधालय के प्रांगण के इर्द गिर्द आंवला जामून अनार आदि के पौधे लगाये गये
विधालय की वाईस प्रिंसिपल ने कहा कि पौधारोपण करना ही सब कुछ नहीं और हमें जिम्मेदारी से इन पौधों की देख रेख करनी चाहिए और नियमित रुप से समय समय पर पानी देकर पुरी तरह से देखभाल करनी चाहिए ताकि हमारा वातावरण हरा भरा रहे इस मोके पर विधालय के सभी सटाफ ने इस अभियान में अपनी सहभागिता निभाई