टीना ठाकुर, शिमला:-राजधानी शिमला में पूर्व कर्मचारी नेता गोपाल दास ने मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार की व्यवस्था परिवर्तन पर कई सवाल उठाएं और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारी और पेंशनर को तो पैसा नहीं दे रही है तो सरकार का पैसा आखिर जा कहा रहा है सरकार को श्वेत पत्र देने की आवश्यकता है गोपाल दास ने कहा कि पंजाब की ओर से सरकार ने जो कर्मचारी को एरियल देना है अगर वह नहीं दिया तो कर्मचारी 16 अगस्त को सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे।
गोपाल दास ने कहा कि पंजाब के आधार पर सरकार ने कर्मचारियों को जो एरियल और 12% DA देना है इसे सरकार को 15 तारीख तक घोषित करना होगा अगर वह समय पर नहीं करेगी तो कर्मचारी वर्ग सरकार के खिलाफ16 अगस्त को संघर्ष करेंगे। उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि अगर सरकार ने 2% डीए देगी ,चार प्रतिशत DA देगी ऐसा कहा तो ऐसा होने वाला नहीं है सरकार यह अच्छे से सुन ले कि उन्हें 15 अगस्त को एरियल और DA की घोषणा करनी ही पड़ेगी सरकार इसे किस्तों में भी हमें नहीं दे सकती।
गोपाल दास ने कहा कि सरकार दिन प्रतिदिन कर्मचारी और पेंशनरों को कुचलती जा रही है सरकार के पास कर्मचारियों को देने के लिए कुछ भी नहीं है सरकार दूसरी जगह पैसा लुटा रही है किंतु कर्मचारियों के समय सरकार के पास कुछ नहीं होता । सरकार ने हिमकेयर बंद कर दी। सरकार कर्मचारियों से दुश्मनी मोह ले रही है जिन अस्पताल में पेंशनर मरीजों का इलाज करवाते थे उन्होंने वही बंद कर दिए। स्टेट अस्पताल में तो डॉक्टर भी नहीं है कर्मचारी भी नहीं है 6 महीने लोगों को एमआरआई के लिए लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। सरकार ने कर्मचारियों को सड़कों पर पहुंचा दिया है कर्मचारी वर्ग सरकार से पूछना चाहती है कि जो कर्मचारी के लिए पैसा आया था वह आखिर कहां है सरकार को श्वेत पत्र देने की आवश्यकता है