ऊना,ज्योति स्याल:-
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का शुभारंभ ऊना जिला के अंब में 26 से 28 सितंबर तक होने जा रहा तीन दिवसीय माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगें। शुभारम्भ कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री विशिष्ट अतिथि और चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू विशेष अतिथि होंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऊना एवं आयुक्त श्री चिंतपूर्णी देवी मंदिर जतिन लाल ने दी।
उपायुक्त ने बताया कि 26 सितम्बर को माता श्री चिंतपूर्णी जी की पावन ज्योति का स्वागत करने के उपरांत सायं 4 बजे मेला मैदान अंब में महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। यह महोत्सव धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं का अद्भुत संगम होगा, जिसमें स्थानीय तथा बाहरी पर्यटकों की बड़ी संख्या में भागीदारी करेंगे। मुख्यमंत्री पहले दिन की सांस्कृतिक संध्या में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.
महोत्सव के दूसरे दिन 27 सितम्बर की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री रैंक) आर.एस. बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में विधायक सुदर्शन बबलू होंगे। 28 सितम्बर को महोत्सव के समापन अवसर पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के रूप में और सुदर्शन बबलू विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।