स्टाफ रिपोर्टर—रोहडू :-मेहंदली मंडी के निरीक्षण के दौरान रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन सारस्वत ने दिए आदेश
रोहड़ू के एसडीएम विजय वर्धन सारस्वत (आईएएस) ने मेहंदली मंडी का दौरा किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सेब सीजन की प्रगति की समीक्षा और मंडी में चल रहे कार्यों का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान वर्धन ने सेब की खरीद, बिक्री और एपीएमसी को होने वाले राजस्व की गहन जांच की। इस जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाई गईं, जिन पर उन्होंने एपीएमसी प्रभारी को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संजय ठाकुर (प्रभारी, एपीएमसी रोहड़ू), निखिल जिंटा (जेई, मार्केटिंग बोर्ड मेहंदली) और विक्की काल्टा (अध्यक्ष, आढ़ती एसोसिएशन, फल मंडी मेहंदली) भी उपस्थित थे।
वर्धन ने मंडी के कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रक्रियाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित की जाएं और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसडीएम ने एपीएमसी और मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडी में चल रहे कार्यों को शीघ्र और प्रभावी ढंग से पूरा करें। इसके अलावा, उन्होंने मंडी में बाहर से आए व्यापारियों के पंजीकरण और लाइसेंस की जांच भी की। बिना पंजीकरण या लाइसेंस के कार्य कर रहे व्यापारियों को मंडी से बाहर करने के आदेश दिए गए और इस पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।