बिलासपुर,शुभाष चंदेल:-मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेटर के 100 पदों हेतू साक्षात्कार 16 अक्तूबर को – राजेश मैहता ब्लू स्टार लिमिटेड , काला अम्ब द्वारा द्वारा मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेटर के 100 पदों हेतू 16 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर में प्रातः 11 बजे से कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी राजेश मैहता ने दी। उन्होंने बताया कि उमीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आर ए सी, एल्क्ट्रिशियन, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर मैकेनिक, वेल्डर या पंप ऑपरेटर ट्रेड में आई टी आई होनी चाहिए तथा मासिक वेतन 18000/- दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 18-25 आयुवर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 16 अक्तूबर को जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर पहुँच कर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर आवेदन करे। उम्मीदवार का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज के पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।