स्कूल में खुशी का है माहौल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट hp bose.org 2024 पर एचपी बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना स्कोर Roll Number के माध्यम से चेक कर सकते हैं।
सुभाष चंदेल स्वारघाट
इस साल एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 74.61% छात्र पास हुए हैं।प्रकति शर्मा पुत्री अशवनी कुमार मार्डन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल स्वारघाट ने हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड मेरिट सूची में छठा स्थान 694 (99.14 प्रतिशत) अंक लेकर अर्जित किया। और अपने माता पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।
इसके साथ ही स्वारघाट क्षेत्र का नाम भी रोशन किया हुआ है।इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल रामआसरा ठाकुर ने प्रकृति शर्मा और उसके माता-पिता को बधाई दी, और इसके साथ ही कड़ी मेहनत करवाने वाले स्कूल के समूह स्टाफ को भी बधाई दी,जिनकी मेहनत के बल पर मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्रा ने मेरिट सूची में छठा स्थान प्राप्त किया।इस दौरान प्रकृति शर्मा ने बताया की अपनी सफलता का श्रेय वह अपने माता-पिता और गुरुजनों को देना चाहती है, उसने कहा कि यदि दृढ़ निश्चय हो तो सफलता अपने आप कदम चूमती है।