ऊना,ज्योति स्याल :-
मोहल्ला पुल वाला बाजार के निवासियों की तरफ से कराई गई लंगर में सेवा ऊना (महेश गौतम)जिला अस्पताल ऊना में लगभग 5 सालों से चल रहे लंगर में आज जिला ऊना के मोहल्ला पुल वाला बाजार के निवासियों ने मिलकर अपनी तरफ से सेवा कराई जिसमें आज विशेष रूप से सादा चावल, मीठा भात, हिमाचली कद्दू की सब्जी,तवे की रोटी ,राजमा की सब्जी, दही भल्ले, शुद्ध दूध की खीर व केले आने वाले मरीजों व तीमारदारों में वितरित किए गए, आज का यह लंगर ऊना जिला के पुल वाला बाजार के निवासियों द्वारा लगाया गया लंगर का प्रसाद जिला अस्पताल के स्टाफ सिक्योरिटी में तैनात पुलिस जवानों ,
मरीजों के साथ आए तीमारदारों व मरीजों ने ग्रहण किया, लंगर वितरण में ऊना जिला के पुल वाला बाजार के निवासी विशेष रूप से उपस्थित रहे जिसमें श्री किशन चंद कपिल जी उनकी सुपुत्री निधि कपिल, पोत्रियां यादवी व आयुषी ,संजीव नकईयी , शिवांगी एडवोकेट सुरेश, मास्टर रत्नचंद, सेवादार चरण सिंह, ज्ञान सिंह,सुखदेव सैनी,विपिन सैनी,मनीष सांबर आदि सभी ने मिलकर लंगर में सेवा कराई व प्रसाद का वितरण कि