Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeUTRAKHAND NEWSमोहान में पनियाला नाले के पास बनाया वैकल्पिक रास्ता

मोहान में पनियाला नाले के पास बनाया वैकल्पिक रास्ता

सल्ट,गोविन्द रावत:-

मोहान में पनियाला नाले के पास बनाया वैकल्पिक रास्ता वैली ब्रिज का कार्य प्रगति पर अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट में रामनगर – रानीखेत मोटर मार्ग पर अत्यधिक वर्षा होने के कारण पन्याली नाले के उफान से वैली ब्रिज के अपार्टमेन्ट से मार्ग बाधित हो गए हैं । लोक निर्माण विभाग ने पुल की सुरक्षा के लिए मार्ग को बाया चिमटखाल,हरडा होते हुए डाईबजन किया है। जिला प्रशासन के निर्देश पर वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग ने मोहान चेक पोस्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रामनगर – मरचूला मोटर मार्ग से ही जंगलों के बीच से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया । वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश सिंह रावत ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने मोहान चेक पोस्ट से लगभग 200 मीटर की दूरी पर रामनगर – मरचूला मोटर मार्ग से ही जंगलों के बीच से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया वैकल्पिक मार्ग अभी कच्चा है। बारिश के कारण जगह – जगह कीचड़ बड़े – बड़े गड्ढे बहुत है। इस लिए वैकल्पिक मार्ग पर गाड़ी का आने – जाने में परेशानी हो रही है। गाडियां नहीं जा पा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि पानियाली पुल पर आवाजाही बंद होने से मोहान से चौरी घटटी तक एक दर्जन से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है।

जिससे कि डिलीवरी, स्वास्थ्य सहित अन्य चीजों में स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों को रामनगर – आना – जाना पड़ता है।सौराल बाजार में दुकानदारों का रोजी- रोटी संकट खड़ा हो गया । वहीं लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता जे सी पाण्डे ने बताया कि जंगलों के बीच वैकल्पिक मार्ग पर बनाया गया था। जिससे लगातार बारिश होने के कारण मार्ग अस्त – व्यस्त हो गया है। जिस कारण वाहन आने जाने में दिक्कत हो रही है। पहले मार्ग में आवाजाही सुचारू की थी। मार्ग रेता,बजरी, पत्थर डाला गया था। लगातार बीते दो दिन बारिश के कारण मार्ग में जगह-जगह कीचड़ बनने से मार्ग बाघित हो गया। मार्ग को शीघ्र खोला जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि रामनगर – रानीखेत मोटर मार्ग पर पन्याली पुल का कार्य एक सप्ताह के अन्तर्गत पुल में आवाजाही शुरू हो जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!