चंबा-खजियार मार्ग पर मियाडीगला गांव में युवक के साथ मारपीट करने के बाद गाड़ी चढ़ाकर मारने के प्रयास के मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ग्राम पंचायत बक्तपुर के प्रधान उधम सिंह, संजय कुमार, सुनील कुमार, अशोक, सुदर्शन, सुधीर व राकेश आदि का कहना था कि गत गुरुवार रात निर्मल कुमार पुत्र अमरो निवासी गांव मियाडीगला के साथ अभिषेक, मनीष कुमार और हिमांशु शर्मा ने मारपीट की थी। मारपीट के दौरान सडक़ के बीच में निर्मल कुमार के ऊपर कार चढ़ाकर उसे जान से मारने की कोशिश भी की गई थी।
यह सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी,जोकि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कि हालांकि पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मगर इस वारदात के बाद गांव में भय का माहौल है। उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने ग्रामीणों को आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाकर पीडित को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि मारपीट में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।