बंगाणा,जोगिंद्र देव आर्य:-यूथ लीडर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में दिवाली विद माई भारत अभियान का शुभारंभ, बसस्टैंड बंगाणा में सफाई अभियान संपन्न,बंगाणा स्थानीय बाजार बंगाणा में ‘दिवाली विद माई भारत’ अभियान का आयोजन यूथ लीडर अक्षय शर्मा के नेतृत्व में किया गया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के इस अभियान के तहत बंगाणा बाजार और बसस्टैंड की सफाई कर दीवाली के त्योहार का शुभारंभ किया गया। इस आयोजन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बंगाणा और महाविद्यालय बंगाणा के एनएसएस स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह, विशेष अतिथि अध्यापक विवेक शर्मा और मुछाली गांव के उपप्रधान अजय शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। अक्षय शर्मा ने स्वयंसेवियों का स्वागत कर सफाई अभियान की शुरुआत की और लोगों से स्वच्छता का ध्यान रखने की अपील की।प्रधानाचार्य सुरजीत सिंह ने स्वयंसेवियों की सराहना करते हुए कहा, “हम सबको प्रतिदिन थोड़ा समय निकालकर अपने क्षेत्रों की स्वच्छता में सहयोग देना चाहिए।” उपप्रधान अजय शर्मा ने स्वयंसेवियों की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए इसे एक अनुकरणीय कार्य बताया। इस आयोजन में महाविद्यालय के एनएसएस कैप्टन तीक्ष्ण अनुराग सहित व स्कूल के लगभग 70 स्वयंसेवियों ने भाग लिया और दीप जलाकर दिवाली का उत्सव मनाया।
इस प्रकार, ‘दिवाली विद माई भारत’ अभियान का यह आयोजन न केवल सफाई का संदेश देने में सफल रहा, बल्कि स्वच्छ और सुंदर समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।