समारोह में मंत्रीयों ,विधायकों के भाषण से मिलती है मानसिक कुंठा की झलक,पुरे जश्न में भाजपा को गाली देने के इलावा और नहीं हुआ कोई उल्लेख ; डॉ राजीव बिंदलइंट्रो : कल बिलासपुर में प्रदेश सरकार ने अपने दो वर्ष पूरा होने का जश्न समारोह मनाया। इस जश्न पर भाजपा शुरू से ही आक्रामक रही है और आज भाजपा परेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने जश्न समारोह पर तीखे हमले किए। नाहन में मीडिया से बात करते हुए राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार का यह सरकारी पैसे पर आयोजित जश्न येनकेन प्रकरेण यानि जैसे तैसे सरकार चल रही है इसका समारोह था।
समारोह में मंत्रियों विधायकों के भाषण मानसिक कुंठा से भरे ेरहे और केवल भाजपा को गाली देने की इलावा कोई भी उपलब्धियों का उल्लेख नहीं हुआ। अरे भाजपा ने थोड़े आपको कहाकि आप जन विरोधी फैसले लो। जनता पुरे तरीके से छली गयी है और यह जश्न यही सिद्ध करता है।डॉ राजीव बिंदल ने आरोप लगाया कि जश्न में भविष्य का कोई रोड मैप नहीं बनाया गया बस सरकार चल गयी इसका जश्न जरूर मनाया गया।बाइट : डॉ राजीव बिंदल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष