रामनगर – उत्तराखण्ड विघालयी शिक्षा परिषद की ओर से 10 वी , 12 वी का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया ।राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली छात्रा योगिता नैनवाल ने 85प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान, छात्र कौशिक छिम्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । जब कि छात्रा योगिता नैनवाल जिप्सी चालक प्रकाश नैनवाल की बेटी है।छात्र कौशिक छिम्वाल मजदूर धीरेन्द्र छिम्वाल का बेटा है। वहीं दोनों बच्चों अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दिया।उनका मकसद है कि 12 वी और अच्छे से अंकों सफलता हासिल करें। वहीं समाजिक कार्यकर्ता अशोक खुल्वे ने राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली
छात्रा योगिता नैनवाल ने 85 प्रतिशत अंकों से प्रथम स्थान, छात्र कौशिक छिम्वाल ने हाईस्कूल परीक्षा में 84.4 प्रतिशत अंकों से द्वितीय स्थान प्राप्त हासिल करने उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा अपने स्कूल के साथ ही अपने क्षेत्र, उत्तराखंड प्रदेश नाम भी रोशन किया है ।उज्जवल भविष्य कामना की ।अभाव में जीते हुए इन बच्चों द्वारा सफलता का मुकाम हासिल किया ये अपने आप में गर्व का विषय है।