दौलतपुर चौक,( संजीव डोगरा ) :- राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक के बीबीए विभाग द्वारा छात्रों के लिए सेमिनार एवं प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें टाइम्स ऑफ इंडिया चंडीगढ़ से राकेश सुखेजा और अंकुर खन्ना ने इंटर्नशिप हेतु विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया। बीबीए के समन्वयक डॉ रमन चौधरी ने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को 40 दिन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इससे पहले सेमिनार के माध्यम से विद्यार्थियों को करियर टिप्स दिए गए।प्राचार्य डॉ. युद्धवीर सिंह पटियाल ने बताया कि कॉलेज प्रशासन व्यावसायिक शिक्षा के तहत विद्यार्थियों अच्छे करियर हेतु बेहतर विकल्प प्रदान कर रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थी अपना भविष्य संवार कर सके। इस मौके पर बीबीए विभाग से डॉक्टर शिवानी प्रोफेसर हितेश रतन सहित महाविद्यालय का स्टाफ उपस्थित रहा l