Thursday, December 19, 2024
Google search engine
HomeBlogराजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रशिक्षुओं को बताये सड़क सुरक्षा...

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रशिक्षुओं को बताये सड़क सुरक्षा के महत्व

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रशिक्षुओं ने वीरवार को सड़क सुरक्षा के महत्व , सामान्य कर्तव्यों , मौलिक अधिकारों , मोबाइल फोन के सही उपयोग , शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य , साइबर क्राइम और विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में जाना । इस संदर्भ में अतिथि संकाय के रूप में पधारे पुलिस थाना अम्ब के प्रभारी गौरव भारद्वाज ने प्रशिक्षुओं को जागरूक किया ।उन्होंने कहा कि आज के समय में यातायात के बदलते स्वरूप और मानवीय संबंधों पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि चालक की जिम्मेदारी सड़क सुरक्षा में अहम है । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने और अपने परिवार के भविष्य को देखकर वाहन सुरक्षित चलाएं । दोपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनने एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की आदत बनाएं । ट्रिपल राइडिंग बिल्कुल बिल्कुल न करें । इसके अलावा आस – पड़ोस में अगर कोई भी व्यक्ति संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त है , तो छात्र उसके बारे में पुलिस को सूचित करें । बताने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा । उन्होंने क्राइम से बचाव के लिए भी जागरूक किया । उन्होंने फेसबुक और व्हाट्सएप पर अनजान व्यक्तियों की फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट स्वीकार न करने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि आजकल फेक आईडी का चलन भी बढ़ रहा है । इससे साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं ।

साथ में साइबर फ्रॉड के मामले भी बढ़ रहे हैं । इससे बचने के लिए पर्सनल डिटेल किसी के साथ शेयर न करें । किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें । डबल कमाने के चक्कर में ज्यादातर साइबर क्राइम के फ्रॉड बढ़ रहे हैं । इससे बचने के लिए 1930 पर संपर्क करें । उन्होंने कहा कि अपना मोबाइल फोन सही तरीके से प्रयोग करें ।राजकीय औद्योगिक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नैहरियां के प्रधानाचार्य इंजीनियर प्रवेश शर्मा ने कहा कि आज आयोजित इस कार्यक्रम में जो भी बच्चों ने सीखा है , उसे अपने आचरण में दिखाएं । उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होने से जहां एक ओर युवाओं में सीखने की भावना पैदा होती है , वहीं जागरूक होने से उनका मनोबल भी बढ़ता है । इस अवसर पर संस्थान के समस्त अनुदेशक वर्ग व स्टाफ उपस्थित रहा ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!